Wednesday, September 29, 2021

पदबंध MCQ -3

 पदबंध MCQ -3


1. संज्ञा पदबंध –

वाक्य में संज्ञा -पद की जगह प्रयुक्त होने वाला पदबंध संज्ञा पदबंध कहलाता है। उदाहरणार्थ –

(1) सामने के मकान में रहने वाला आदमी आज देहरादून चला गया।
(2) स्वागत के लिए आए हुए लोगों से घिरे हुए भगवान राम ने अयोध्या नगरी में प्रवेश किया।
(3) पास के घर में रहने वाला व्यक्ति मेरा भाई है।
(4) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ति देशभक्त होता है।
(5) दशरथ पुत्र राम ने रावण को मार डाला।
(6) वह कमजोर और बूढ़ा सा दिखने वाला आदमी राधा का पिता है।





No comments:

Post a Comment

विराम चिह्न ‘Punctuation

 विराम चिह्न /Punctuation  छोड़ो मत मारो   मोटे वाक्यों को आप निम्न में से किसी एक प्रकार से पढ़ सकते हैं।  "छोड़ो ,मत मारो  ।"  &quo...