Sunday, September 26, 2021

पदबंध MCQ-1

 

पदबंध MCQ-1

पदबंध का संक्षिप्त परिचय नीचे दिया जा रहा है। प्रश्न शुरु करने से पहले एक बार इन्हें अच्छी तरह समझ लें ।

शब्द:

वर्णों के सार्थक मेल से शब्द बनते हैं । शब्द स्वतंत्र होते हैं ।वे वाक्य से अलग रहते है ।

पद :

जब शब्द किसी वाक्य में प्रयोग किये जाते है तो वे ' पद ' कहलाते है। पद वाक्यों में व्याकरण के नियमों से बंधे रहते है ,अर्थात पद को वाक्य में व्याकरण के नियम के अनुसार प्रयोग किया जाता है।



पदबंध:

जब दो या दो से अधिक पद मिलकर वाक्यांश बनाते है तथा वो एक ही पद की तरह काम करते है तो उसे पदबंध कहते है। उदाहरण - अधिक पढ़ने वाला छात्र प्रथम आया। यहां 'अधिक पढ़ने वाला छात्र ' एक ही पद की तरह काम कर रहा है।

पदबंध के भेद:

1) संज्ञा - पदबंध : जब पदबंध संज्ञा की तरह काम करे। 
2) सर्वनाम - पदबंध : जब पदबंध सर्वनाम की तरह काम करे। 
3) विशेषण - पदबंध : जब पदबंध विशेषण की तरह काम करे। 
4) क्रिया - पदबंध : जब पदबंध क्रिया की तरह काम करे।
5) क्रिया  विशेषण / अव्यय - पदबंध : जब पदबंध किसी क्रिया की विशेषता बताता हो अथवा अव्यय पद की तरह प्रयोग हो।

सीबीएसई कक्षा 10वीं के हिंदी व्याकरण के लिए पदबंध के वस्तुनिष्ठ प्रश्‍न :

Multiple Choice Questions of Padbandh for Class 10 Hindi Vyakaran

(1)तेज चलने वाली गाड़ी हमेशा जल्दी पहुँचती है।

a.क्रिया पदबंध   b. संज्ञा पदबंध  

c.विशेषण पदबंध  d. सर्वनाम  पदबंध

(2) मुझे छत से चाँद दिखाई दे रहा है ।

  a.क्रिया पदबंध     b.क्रिया विशेषण पदबंध      

c.सर्वनाम पदबंध    d.विशेषण पदबंध

 (3) राधा  जल्दी- जल्दी खाना खाने लगी ।

a.क्रिया पदबंध   c.संज्ञा पदबंध   

c.क्रिया विशेषण पदबंध     d.सर्वनाम पदबंध

(4) महँगी खरीदी हुई शाल फ़ट गई ।

a. संज्ञा पदबंध   b. विशेषण पदबंध 

c. सर्वनाम  पदबंध  d.क्रिया पदबंध

(5) विरोध करने वाले लोगों में से कोई नहीं बोला ।

a.क्रिया पदबंध  b.संज्ञा पदबंध  

c.विशेषण पदबंध  d.सर्वनाम  पदबंध

(6) बच्चा दूध पी रहा है

a.क्रिया पदबंध b. विशेषण पदबंध   

c.सर्वनाम पदबंध  d. संज्ञा पदबंध

(7) सामने के मकान में रहने वाला आदमी एक चित्रकार है।

a.विशेषण पदबंध    b.सर्वनाम पदबंध 

c.संज्ञा पदबंध   d.क्रिया विशेषण पदबंध

(8) मेरी किताब मेज के ऊपर रखी है ।

a.सर्वनाम पदबंध  b.संज्ञा पदबंध   

c.अव्यय पदबंध      d.क्रिया पदबंध

(9) तभी नारियल के झुरमुट के पीछे से कोई  निकला ।

a.संज्ञा पदबंध   b.विशेषण पदबंध 

c.सर्वनाम  पदबंध    d.क्रिया पदबंध  

(10). हिंदी की किताब मेज पर रखी है ।

a.सर्वनाम पदबंध  b.संज्ञा पदबंध   

c.अव्यय पदबंध      d.क्रिया पदबंध


उत्तर कुंजिका:

(1) b. संज्ञा पदबंध   (6) a.क्रिया पदबंध
(2) a.क्रिया पदबंध     (7) c.संज्ञा पदबंध  
(3) c.क्रिया विशेषण पदबंध (8) c.अव्यय पदबंध   
(4) a. संज्ञा पदबंध (9) c.सर्वनाम  पदबंध   
(5) d.सर्वनाम  पदबंध(10) b.संज्ञा पदबंध   

1 comment:

विराम चिह्न ‘Punctuation

 विराम चिह्न /Punctuation  छोड़ो मत मारो   मोटे वाक्यों को आप निम्न में से किसी एक प्रकार से पढ़ सकते हैं।  "छोड़ो ,मत मारो  ।"  &quo...