Tuesday, October 5, 2021

मुहावरे ही मुहावरे (Hindi Idioms)

मुहावरे  ही मुहावरे(Hindi Idioms)  

अकसर बोलचाल की बातों में आपने मुहावरों का प्रयोग किया होगा अथवा दुसरे लोगों को मुहावरे प्रयोग करते हुए सुना होगा । इन मुहावरों में पदबंध अथवा वाक्यांश का सामन्य अर्थ न होकर विशेषार्थ ही लिया जाता है । जैसे - पेट में चूहे कूदना यहाँ पर पर इस वाक्यांश का यह अर्थ नहीं लिया जाता कि बोलने वाले के पेट में सच में चूहे कूदने लगे हों । अपितु इसका विशेषार्थ " बहुत अधिक भूख लगना" से ही लिया जाएगा । इसी प्रकार " हाथ मलना " का सामान्य अर्थ "हाथ धोते समय हाथ को रगड़ना न हो कर उसका लाक्षणिक अर्थ " पछताना" ही लिया जाता है । इससे ये बात समझी जा सकती है कि मुहावरे अपना सामान्य अर्थ न देकर विशेषार्थ या लाक्षणिक अर्थ देते हैं।

आखिर ये मुहावरे होते क्या हैं ??

मुहावरे वे पदबंध या वाक्यांश होते हैं जो अपना सामान्य अर्थ न देकर विशेषार्थ या लाक्षणिक अर्थ प्रकट करते हैं

मुहावरे लोक भाषा में प्रचलित रहते हैं । इनके प्रयोग से भाषा रोचक हो जाती है । भाषा की लाक्षणिकता बढ़ती है । इनका प्रयोग अभिव्यक्ति को आकर्षक और प्रभावशाली बनाने के लिए किया जाता है ।



मुहावरों की विशेषता:

  1. मुहावरे पूर्ण वाक्य न हो कर वाक्यांश हैं।
  2. मुहावरे का अंत क्रिया से होता है।
  3. मुहावरे वाक्यांश होने के कारण किसी वाक्य का हिस्सा हैं और स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किए जा सकते ।
  4. मुहावरे पूर्ण वाक्य नहीं होते।
  5. मुहावरे अपने शब्दिक अर्थ प्रकट न कर लाक्षणिक अर्थ प्रकट करते हैं ।
  6. सभी मुहावरे पदबंध हैं किंतु सभी पदबंध मुहावरे होना आवश्यक नहीं है ।
  7. मुहावरों के प्रयोग से भाषा आकर्षक , रोचक और प्रभावशाली हो जाती है ।

मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर :

  1. मुहावरे पदबंध या वाक्यांश होते हैं जबकि लोकोक्तियाँ संपूर्ण वाक्य होती हैं ।
  2. मुहावरे किसी वाक्य का हिस्सा होते हैं और स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किये जा सकते, जबकि लोकोक्तियों का प्रयोग स्वतंत्र रूप से किया जाता है ।
  3. लोकोक्तियाँ लोक अनुभव से बनती हैं। समाज लंबे अनुभव से सीखे हुए ज्ञान को जब वाक्य में बांध देता है तो उसे लोकोक्ति, जनश्रुति, या कहावत कहते हैं।
  4. लोकोक्ति के पीछे कोई क्रिया पद होना आवश्यक नहीं है , जैसे - "अंत भला तो सब भला" ।
  5. कभी - कभी प्रचलित लोकोक्ति समाज का प्रतिबिंब भी दिखाती है जैसे- "हाथ कंगन को आरसी क्या , पढ़े -लिखे को फ़ारसी क्या ? " तत्कालीन समाज में फ़ारसी के महत्त्व को दिखाती है । जबकि मुहावरे के संबंध में ऐसा नहीं होता ।
  6. मुहावरे और लोकोक्ति दोनों भाषा को रोचक और प्रभावशाली बनाते हैं।

यहाँ पर कोशिश की गई है कि अधिकतम मुहावरों का संकलन किया जाए । साथ ही उनके अर्थ और वाक्य प्रयोग भी दिए गए हैं । जिस से मुहावरे का सही-सही अर्थ प्रकट हो और बोल-चाल की भाषा में इनका प्रयोग करने में आसानी हो । आशा है यह प्रयास आपको पसंद आएगा । विद्‍यार्थियों के लिए भी यह संकलन उपयोगी साबित होगा ।

अक्ल का दुश्मन – मूर्ख इंसान –
मेरे इतना समझाने पर भी उस अक्ल के दुश्मन ने फिर गाड़ी तेज चलायी।

अक्ल का पुतला - बहुत ज्यादा बुद्‍धिमान अरे अक्ल के पुतले! कभी -कभी दूसरों की राय भी सुन लिया करो।

अक्ल मारी जाना- समय पर बुद्धि का यथोचित काम न करना समय खराब हो तो आदमी की अक्ल भी मारी जाती है

अक्ल सठिया जाना - बुढ़ापे के कारण बुद्‍धि का काम न करना बुढ़ापे के कारण मोहन के पिता की अक्ल सठिया गई है । दिन भर बड़बड़ाते रहते हैं ।

अक्ल खर्च करना- बुद्‍धि को काम पर लाना किसी भी समस्या को हल करने के लिए थोड़ी बहुत अक्ल तो खर्च करनी ही पड़ती है।हर काम दूसरों के भरोसे नहीं छोड़ सकते ।

अक्ल चकराना - कुछ भी समझ न आना गणित का पेपर इतना कठिन था कि उसे देखते ही मेरी अक्ल चकरा गई ।

अक्ल ठिकाने लगाना - किसी को उसके गलत करने पर सज़ा देना मुझसे पंगा लिया तो अभी अक्ल ठिकाने लगा दुँगा।

अक्ल लगाना -युक्ति या तरकीब सोचना अनेक वि्द्‍वानों ने जब अपनी अक्ल लगाई, तब जा कर आज मंगल यान मंगल ग्रह तक जा पहुँचा है ।

अक्ल का दुश्मन - मूर्ख अरे अक्ल के दुश्मन !कभी तो सोच समझ कर काम कर लिया करो।

अक्ल की दुम - स्वयं को बुद्धिमान समझने वाला-- अरे अक्ल की दुम ! कभी कभी अपने से बड़ों की सलाह लेना भी जरूरी होता है ।



अक्ल के पीछे लट्‍ठ लेकर भागना - लगातार मूर्खतापूर्ण कार्य करना तुम्हारी मदद तो भगवान भी नहीं कर सकते क्योंकि तुम खुद ही अक्ल के पीछे लट्‍ठ ले कर भाग रहे हो ।

अक्ल पर पत्‍थर पड़ जाना - बुद्‍धि नष्ट हो जाना / बुद्‍धि का काम न करना नीता अच्छी खासी होशियार लड़की है , किंतु ठीक परीक्षा से पहले उसकी अक्ल में पत्थर पड़ गए और वह पढ़ाई छोड़कर वीडियो गेम खेलने की लत लगा बैठी ।

अक्ल घास चरने जाना -मति भ्रम होना या बुद्‍धि भ्रष्ट होना जब काम करने का समय था तब तो तुम्हारी अक्ल घास चरने चली गई थी , अब पछताने से क्या लाभ ?

अक्ल के घोड़े दौड़ाना - तरह -तरह से विचार करना - नौकरी छूट जाने पर रमेश पैसा कमाने के लिए अपने अक्ल के घोड़े दौड़ाने लगा ।

अक्ल का अंधा होना - मूर्ख होना यह लड़का तो पूरी तरहअक्ल का अंधा है । कितना भी समझाओ , कुछ मानता ही नहीं है ।

अक्ल बड़ी कि भैंस - बुद्‍धि शरीर की शक्ति से ज्यादा श्रेष्ठ है उस पहलवान को एक पतले से आदमी ने अपनी बुद्‍धि के बल पर हरा दिया । इसीलिए कहा जाता है कि ’अक्ल बड़ी कि भैंस ” ।

अंगार होना-- अत्यधिक क्रोधित होना -- मुहल्ले के लोगों से सुनील की शिकायत सुन माँ अंगार हो गई ।

अंगारे उगलना – जली-कटी सुनाना –
इतनी मेहनत करने पर भी टीचर उस पर अंगारे उगलती रहती है।

अँगूठा दिखाना – इंकार करना –
जिस दोस्त को मैने हमेशा मदद की मुसीबत के समय उसने मुझे अँगूठा दिखा दिया।

अड़ियल टट्टू होना - बात पे अडिग रहने वाला जिद्दी व्यक्ति - मोहन बहुत बड़ा अड़ियल टट्‍टू है एक बार अकड़ गया तो समझाना मुश्किल है ।

अपना उल्लू सीधा करना – मतलब निकालना/अपना स्वार्थ सिद्‍ध करना –
अफसरों की चमचागिरी कर कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करते हैं।



अपना राग अलापना – केवल अपनी कहना –
कुछ लोग हर वक़्त अपना ही राग अलापते रहते हैं।

अगर-मगर करना – टाल-मटोल करना –
नेता चुनाव के समय हजार वायदे करते हैं लेकिन ्चुनाव जीत जाने के बाद अगर-मगर करने लगते हैं।

अँगारों पर पैर रखना – खतरा मोल लेना –
महेश से दुश्मनी ले कर तुम अँगारों पर पैर रख रहे हो।

अठखेलियाँ सूझना - मजाक सूझना/ दिल्लगी करना - यहाँ तुम्हारी माता जई तुम्हारी चिंता में घुली जा रहीं थी और तुम्हें अठखेलियाँ सूझ रहीं हैं।

अपना सा मुँह लेकर रह जाना – लज्जित हो चुप हो जाना –
अपने झूठ की पोल खुलने पर राकेश अपना सा मुँह लेकर रह गया।

अपनी खिचड़ी अलग पकाना- दूसरों के साथ मिलकर न रहना मोहन और रमेश साथ के बच्चों के साथ नहीं खेलते । जब देखो, ये दोनों अपनी खिचड़ी अलग ही पकाते रहते हैं ।

अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग – विभिन्न मत होना
वाक्य में प्रयोग – अगर आप सब इसी तरह अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग अलापते रहे तो आप लोगों का यह संयुक्त व्यापार चलना मुश्किल ही है ।

अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना - अपना नुकसान स्वयं करना उस चालाक लड़के को दुकान पर रख कर मोहन ने अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मार ली।

अपने पैरों पर खड़े होना – आत्मनिर्भर होने –
कब तक दोस्तों से उधार लोगे, अपने पैरों पर खड़ा होना सीखो।

अपने मुँह मियाँ मिटठू बनना – अपनी प्रशंसा स्वयं करना –
मजा तो उसमे है कि लोग आपकी तारीफ करें, अपने मियाँ मिटठू बनने में कोई लाभ नहीं।

अपना किया पाना -कर्म भोगना-- हर इंसान को अच्छे काम करने चाहिए क्योंकि अपना किया तो पाना ही पड़ता है ।

अपना सा मुंह ले के रहा जाना -- शर्मिंदा होना - जब दुल्हन ने दहेज के लालची युवक से शादी करने से मना कर दिया तो दुल्हा पक्ष के लोग अपना सा मुँह लेकर रह गए।

अब तब करना -- बहाना बनाना - उधार लेते समय तो रघु एक महीने में ही पैसे वापस करने का वादा कर के गया था किंतु वापस देते समय अब-तब कर रहा है।

आकाश के तारे तोड़ना - असंभव कार्य करना युवक ने अपनी प्रेमिका से कहा कि तुम्हारे लिए तो मैं आकाश के तारे भी तोड़ सकता हूँ।

आकाश के तारे गिनना – नींद न आना- जब से मदन की नौकरी छूट गई , तब से चिंता के कारण वह आकाश के तारे गिन रहा है ।

आकाश -पाताल का अंतर बहुत अधिक अंतर होना वैसे तो मीना और सीमा सगी बहनें हैं किंतु उनमें आकाश पाताल का अंतर है ।

आकाश- पाताल एक कर देना - बहुत अधिक मेहनत करना राहुल ने परीक्षा में प्रथम आने के लिए आकाश- पाताल एक कर दिया।

आग में घी डालना - गुस्से को भड़काना माँ ईशा से पहले ही नाराज़ थी उस पर अध्यापिका ने उसके काम पूरा न करने की बात कह कर आग में घी डाल दिया।

आग से खेलना -- खतरा मोल लेना - इस तरह अवैध काम कर तुम आग से खेल रहे हो।

आग लगाना - उपद्रव करना /शांति भंग करना अपने घर तो सम्ह‍लता नहीं , दूसरों के घर आग लगाने में क्यों तुले हो।

आग- बबूला होना- बहुत अधिक क्रोधित होना परीक्षा में अंक कम आने पर रोहित के पिता आग- बबूला हो गए।

आटे दाल का भाव मालूम होना- असलियत का पता चलना/ कष्ट का अनुभव होना अभी तो पिता जी की कमाई पर मज़े कर रहे हो। जब खुद कमाओगे तो आटे दाल का भाव मालूम होगा

आठ आठ आँसू रोना- बहुत अधिक पश्चाताप होना वैसे तो मोहन की बहिन का व्यवहार मोहन के लिए अच्छा न था किंतु उसके घर छोड़ कर चले जाने पर वह आठ आठ आँसू रोई ।

आसन डोलना- विचलित होना - ऋषि विश्‍वामित्र की तपस्या देख देवराज इन्द्र का आसन डोल उठा |

आस्तीन का साँप - कपटी मित्र - मैंने शरद पर इतना भरोसा किया किंतु वह आस्तीन का साँप निकला ।

आसमान टूट पड़ना - बहुत बड़ी मुसीबत पड़ना -मदन के पिता की मृत्यु से तो उसके परिवार पर आसमान ही टूट पड़ा ।

आसमान पर चढ़ना- बहुत अधिक अभिमान करना - थोड़ी सी सफ़लता से ही रघुवीर का दिमाग आसमान पर चढ़ गया ।

आसमान सिर पर उठा लेना - बहुत अधिक शोर करना बच्चे का खिलौना टूटते ही उसने आसमान सिर पर उठा लिया।

आड़े हाथों लेना- कठोरता से पेश आना / अवसर पा कर भला-बुरा कहना - बेटे के देर से घर आने पर पिताजी ने उसे आड़े हाथों लिया ।

आपे से बाहर होना - नियंत्रण से बाहर होना / गुस्से पर काबू न कर पाना - ससुराल में अपनी बहिन पर अत्याचार होते देख मोहन अपने आपे से बाहर हो गया और उसने पुलिस में रपट लिखा दी ।

आँख का तारा होना -- बहुत प्यारा होना -- हर बच्चा अपने माता-पिता की आँख का तारा होता है ।

आँखों का काँटा होना -- शत्रु होना - भले ही तुम अपने सौतेले भाई को कितना भी प्यार करो वह तो तुम्हें सदा अपनी आँखों का काँ टा ही मानता है ।

आँखे खुलना -सच्चाई का पता लगना - परीक्षा में असफ़ल होने के बाद ही मदन की आँखें खुली ।

आँच ना आने देना - जरा भी कष्ट ना होने देना- चाहे मुझ पर कितनी भी मुसीबत आए किंतु मैं अपनी बहन पर आँच न आने दुँगा ।

आँखे चार होना - प्रेम होना/ आमने सामने होना- 1.आरती से आँखें चार होते ही रमेश उसका दीवाना हो गया। 2.जंगल में शेरनी से आँखें चार होते ही मेरी हालत खराब हो गई ।

आँखो में खून उतरना - अत्यधिक क्रोधित होना अपने दुश्मन को अपनी बहिन से ही प्रेम लड़ाते देख आकाश की आँखों में खून उतर आया ।

आँखो में गिनना -किसी चीज की उत्कृष्ट लालसा होना सामने अच्छी पोशाक देख सरला उसका मूल्य आँखों मे ही गिनने लगी ।

आँखे फ़ेर लेना - उदासीन होना सड़क पर पड़े घायल आदमी को देख राहगीरों ने आँखें फ़ेर ली ।

आँखे तरसना - देखने के लिए लालायित होना- विदेश गए हुए सुशील को देखने के लिए उसकी माँ की आँखें तरस गईं हैं ।

आँख नीची होना - लज्जित होना - राघव के चोरी करने के अपराध में पकड़े जाने के कारण उसके माता-पिता की आँखें सबके सामने नीची हो गई ।

आँख मारना - इशारा करना पत्‍नी के सामने ही आँखें मार- मार कर लेखक ने अपने दोस्त से पुरानी प्रेमिकाओं का भी जिक्र कर लिया ।

आँखें बिछाना - बहुत अधिक सम्मान करना जनसभा में अमिताभ बच्चन के आने पर लोगों ने आँखें बिछा दी ।

आँखों में धूल झोंकना - धोखा देना चोर पुलिस की आँखों में धूल झोंक कर भाग निकले ।

आँसू पीकर रह जाना - अति शॊक में चुप रह जाना / दुःख को प्रदर्शित न करना बेटे का इलाज करा पाने में असमर्थ पिता आँसू पीकर रह गए।

इंद्र की परी होना - बहुत सुँदर स्त्री होना - रमेश की बहिन तो बस इंद्र की परी है । उस्के जैसा कोई नहीं ।

इज्जत उतारना - अपमानित करना- अमर सिंह इतना बुरा आदमी है कि उसने सिर्फ़ दो हज़ार रुपए के लिए भरी सभा में अपने ही मित्र की इज्जत उतार दी ।

इज्जत मिट्‍टी में मिलाना - सम्मा‍न नष्ट करना - पिता ने बेटे को डाँटते हुए कहा कि तुम्हारी लड़ाई - झगड़े की आदत के कारण हमारे परिवार की इज्ज़त मिट्‍टी में मिल गई है।

इधर की उधर करना -चुगली करना -- मनीषा के सामने कोई राज की बात मत बोल देना , उसे इधर की उधर करने की आदत है ।

इधर- उधर की करना -टाल मटोल करना - दो साल हो गए ,रमेश ने मेरा कर्ज़ नहीं चुकता किया । जब भी पैसों के बारे में पूछों , इधर- उधर की करता रहता है ।

इस हाथ देना , उस हाथ लेना -हिसाब किताब साफ़ रखना - मैं तो व्यापार में उधारी करता ही नहीं । अपना तो इस हाथ देने उस हाथ लेने का उसूल है ।

इधर-उधर की हाँकना - बेकार की बातें करना या गप्प मारना- दिन भर इधर -उधर की हाँकते रहते हो , इतना पढ़ाई में ध्यान लगाते तो टॉप आ जाते ।

इशारे पर नाचना - वश मे होना / नियंत्रण में होना - आजकल तो राजेश अपने बॉस के इशारों मे नाच रहा है ।

ईंट से ईंट बजाना- पूरी तरह से नष्ट करना- युद्ध में भारतीय सैनिकों ने दुश्मन की ईंट से ईंट बजा दी ।

ईंट का जवाब पत्थर से देना- मुँह तोड़ जवाब देना , कड़ा बदला लेना- जब अचानक पाकिस्तानी सेना ने भारत पर गोलाबारी शुरू कर दी तो भारतीय सेना ने भी ईंट का जवाब पत्थर से दिया।

ईद का चाँद होना - बहुत दिनों तक दिखाई न देना - रोहन ने अपने मित्र से कहा कि भाई तुम तो ईद का चाँद हो गए हो। कहाँथे अब तक ?

ईमान बेचना- बेईमान होना- जीवन में मेरे भी कुछ उसूल हैं । चाहें कुछ भी हो जाए, ईमान बेच कर जीवन नहीं बिताना हैं ।

उलटी गंगा बहाना- परंपरा के विरुद्‍ध काम करना अपने बेटे से माफ़ी माँगकर आप ु उलटी गंगा बहा रहे हो।

उल्लू सीधा करना - अपना काम निकालना
 ऐसे दोस्त किस काम के जो अपना उल्लू सीधा करके चलते बने. दोस्त तो ऐसे होने चाहिए जो हर सुख दुःख में साथ दें ।

उड़ती चिड़िया पहचानना- राज की बात जान लेना- हमसे चालाकी करके कोई लाभ नहीं । हम उड़ती चिड़िया पहचान लेते हैं ।

उन्‍नीस -बीस का फ़र्क होना- मामूली अंतर होना/ बहुत कम अंतर - राधा और सरिता दोनों कक्षा की बुद्धिमान छात्राएँ हैं । उनके परीक्षा के परिणामों मे बस उन्‍नीस -बीस का अंतर रहता है ।

उल्लू बनाना- मूर्ख बनाना- मोहन भले ही अभी बच्चा है पर उसे उल्लू बनाना आसान नहीं।

उँगली पर नचाना- वश में करना - जब से मोहन की शादी हुई है वह किसी की कुछ सुनता ही नहीं ।अब तो उस की पत्‍नी ही उसे उँगली पर नचा रही है।

उँगली उठाना -- दोषारोपण करना - जब से सरिता नौकरी के कारण देर से घर आने लगी है , तब से उसके पड़ोसी उस के चरित्र पर उँगली उठाने लगे हैं ।

एक लाठी से हाँकना- योग्यता के आधार पर अंतर न करना - इस कंपनी में किसी के प्रशिख्शित और अनुभवी होने का कोई लाभ नहीं मिलता । यहाँ तो सभी एक लाठी से हाँके जाते हैं ।

एक और एक ग्यारह होना - संगठन में शक्ति होना -पिता ने अपने बेटों को समझाते हुए कहा कि सदा साथ ही रहना क्योंकि एक और एक ग्यारह होते हैं ।

एड़ी चोटी का जोर लगाना- पूरी कोशिश करना/ खूब भाग-दौड़ करना- सरकारी नौकरी पाने के लिए अनिल ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।

अंक भरना -- स्‍नेह से आलिंगन करना -- विदेश से लौटे बेटे को देखते ही माँ ने उसे अंक भर लिया ।

अंग- अंग ढीला होना- बहुत अधिक थक जाना सुबह से शाम तक काम कर कर के अब तो अंग- अंग ढीला हो गया ।

अंग टूटना-- शरीर में दर्द होना - बुखार के कारण मेरा अंग टूट रहा है ।

अंगार उगलना - क्रोधवश कटु शब्द बोलना मेरे भाई ने ऐसे अंगार उगले कि कभी भूल न सकूँगी ।

अंगारों पे लोटना - दुःख सहना - सरला सोच समझ कर विवाह का निर्णय लो, वरना जीवन भर अंगारों पर लोटना पड़ेगा ।

अंगारे बरसना- बहुत अधिक गर्मी पड़ना उत्तर भारत में मई जून के दोपहर के समय में इतनी गर्मी होती है कि ऐसा लगता है कि जैसे आकाश से आग बरस रही हो।

अंगारों पे पैर रखना -कठिन काम करना
 पुलिस अफसर ने कहा है तो ये अंगारों पे पैर रखने का काम है , पर फिर भी हम उस गुंडे को पकड़ने की पूरी कोशिश करेंगे ,जिसे नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।

अंगारे सिर पे धरना - विपत्ति मोल लेना
एक वैसे ही चुनाव का टाइम था और ऊपर से तुमने ये घोटाला करके अंगारे सिर पर धर लिए हैं।

अंग अंग फूले न सामना-  बहुत अधिक प्रसन्न होना-
रमा छोटे -मोटे नाटकों में काम करती थी पर जब बड़े बैनर की फिल्म में अभिनेत्री का ऑफर जब से आया है तब से उसके अंग अंग फूले नही समा रहे।

अंगद का पैर होना- अत्यधिक कठिन या असंभव कार्य होना - यद्यपि इस पहाड़ी पर चढ़ना अंगद का पैर उठाने जैसा है , पर फिर भी हम इस पर चढ़ने की पूरी कोशिश करेंगे ।

अँधेर होना - अन्याय होना दस साल मुकदमा लड़ने के बाद ही सही ,न्याय तो मिल सका। भगवान के घर देर है , अँधेर नहीं ।

अँधेर गर्दी मचाना- अन्याय करना या लूट मचाना - कुछ सरकारी ऑफ़ीसरों ने रिश्वत लेकर अँधेरगर्दी मचा रखी है ।

अंधे की लाठी होना  – अकेला सहारा
बुढ़ापे में बच्चे ही माँ-बाप केअंधे की लाठी होते हैं।

अंधे के आगे रोना -- निष्ठुर व्यक्ति के आगे दुखड़ा रोना -- मोहन की पत्‍नी बीमार होने पर जब वह कंपनी सेठ के पास मदद माँगने गया तो उसने कोई मदद नहीं । इस पर मोहन के मित्र ने समझाते हुए कहा कि इस अंधे के आगे रोने से कोई लाभ नहीं।

अंधे के हांथ बटेर लगना – भाग्यवश इच्छित वस्तु प्राप्त होना - बदशक्ल सुरेश को चाँद जैसी पत्‍नी मिलने पर सबने कहा कि अंधे के हांथ बटेर लग

अंचरा पसारना/आँचल पसारना - याचना करना या फरियाद करना - - माँ ने आँचल पसार कर ईश्वर से बीमार नरेश के स्वस्थ होने की प्रार्थना की ।

अंड वंड बोलना-- भला बुरा कहना - वह एक डॉक्टर है ,अगर इस तरह अंड वंड बोलोगे तो ठीक से इलाज नहीं करेगा ।

अंधा बनना -अनदेखा करना - आजकल भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि ईमानदार व्यक्ति को अंधा बन कर रहना पड़ता है ।

अंधा धुंध लुटाना--बिना सोचे समझे खर्च करना- जब लॉटरी लगी तो मोहन ने अंधाधुंध खर्च किया । अब पैसे खत्म होने पर पछता रहा है ।

अंधा बनाना - - धोखा देना - अपनी मालकिन को अंधा बना कर फ़िरोज़ ने खूब पैसा बना लिया।

अंधा होना -- विवेकहीन होना - - तुम्हें सोच समझकर फ़ैसला लेना चाहिए था कोई अंधे तो हो नहीं कि यूँ ही कागज पर साइन कर दोगे।


कलेजे पर साँप लोटना- ईर्ष्या होना /चिढ़ की भावना होना - मेरी प्रगति देख मेरे पड़ोसियों के कलेजे पर साँप लोटने लगा ।



कल पड़ना
अर्थ,,, तसल्ली होना

किस मर्ज की दवा
अर्थ,,, किस काम के

कोसों दूर भागना
अर्थ -बहुत अलग रहना


कॉलेजमे साँप लोटना
अर्थ – कुढ़ना

कलेजा ठंडा होना
अर्थ – संतोष होना

काग़ज़ी घोड़े दौड़ाना
अर्थ ,,, केवल लिखा पढ़ी करना

कुत्ते की मौत मारना
अर्थ,,,बुरी तरह मरना

किताबी कीड़ा होना
अर्थ,,, के अलावा कुछ ना करना

कलम तोड़ना
अर्थ,,,, बहुत अच्छा लिखना

काग़ज़ी काला करना
अर्थ,,, बिना मतलब के कुछ लिखना

किस खेत की मूली
अर्थ,,, कोई औकात ना होना

कुआं खोदना
अर्थ,,,, किसी को नुकसान पहुंचाने का प्रयत्न करना

खरी खोटी सुनाना
अर्थ,, बुरा भला बोलना

खरी खरी सुनाना
अर्थ,,,कटु सत्य कहना

खेत रहना
अर्थ,,, वीर गति को प्राप्त होना

खून पसीना एक करना
अर्थ,,कठिन परिश्रम करना

खटाई में पड़ना
अर्थ,,,झमेले में पड़ना

खाक छानना
अर्थ,,, भटकना

खेल खेलना
अर्थ,,, परेशान करना

गाल बजाना
अर्थ ,,, डींग हांकना

गिन गिन के पैर रखना
अर्थ,,, सुस्त, हद से ज्यादा सावधानी बरतना

गुस्सा पीना
अर्थ,,, क्रोध को दबाना

गला छूटना
अर्थ पिण्ड छूटना

गूलर का फूल होना
अर्थ,,,,नज़र न आना

गिन के पैर रखना
अर्थ,,, सुस्त, हद से ज्यादा सावधानी बरतना

गुस्सा पीना
अर्थ,,, क्रोध को दबाना

गला छूटना
अर्थ पिण्ड छूटना

गूलर का फूल होना
अर्थ,,, लापता होना

गड़े मुर्दे उखाड़ना
अर्थ,,, दबी बात को फिर से उठाना

गुदड़ी का लाल
अर्थ,,गरीब के घर गुणवान का पैदा होना

गांठ बांधना
अर्थ,, अच्छे से याद रखना

घोड़े बेचकर सोना
अर्थ,,,, बेफिक्र होना

घडो पानी पड़ जाना
अर्थ,, अत्यन्त लज्जित होना

घी के दीप जलाना
अर्थ,,, अप्रत्याशित लाभ पर प्रसन्नता व्यक्त करना

घर बसाना
अर्थ,,, विवाह करना

घर के ना घाट का
अर्थ ,, कहीं का ना होना

घात लगाना
अर्थ,,,मौका ताकना

चल बसना
अर्थ,,, मर जाना

चार दिन की चांदनी
अर्थ,,, थोड़े दिन का सुख


चींटी के पर निकालना
अर्थ,,, विनाश के लक्षण दिखाना

चूं ना करना
अर्थ,,, जवाब ना देना

चादर से बाहर पांव पसारना
अर्थ,, औकात से बाहर खर्च करना

चांद पर थूकना
अर्थ,,, सम्माननीय व्यक्ति का अनादर करना

चिराग तले अंधेरा
अर्थ,,, विद्वान् के घर मूर्खता का आचरण

चूड़ियां पहनना
अर्थ,,, असमर्थता व्यक्त करना

चेहरे पे हवाइयां उड़ना
अर्थ,,, डर जाना

छप्पर फाड़कर देना
अर्थ,,, बिना परिश्रम के धनवान होना

छक्के छूटना
अर्थ,,, बुरी तरह पराजित होना

जल भुनकर खाक होना
अर्थ,,,, अत्यधिक ईर्ष्या होना

जहर उगलना
अर्थ,,, अपमानजनक बाते कहना

जीती मक्खी निगलना
अर्थ,,, जानबूझकर आंखो के सामने गलत काम होते देखना

जूते चाटना
अर्थ ,,,,चापलूसी करना

जमीन पे पैर ना रखना
अर्थ,,, अधिक घमंडी होना

जान पर खेलना
अर्थ ,,,साहसिक कार्य

ताका सा मुंह लेकर रहना
अर्थ,,,, शर्मिंदा होना

गिन के पैर रखना
अर्थ,,, सुस्त, हद से ज्यादा सावधानी बरतना

गुस्सा पीना
अर्थ,,, क्रोध को दबाना

गला छूटना
अर्थ पिण्ड छूटना

गूलर का फूल होना
अर्थ,,, लापता होना

गड़े मुर्दे उखाड़ना
अर्थ,,, दबी बात को फिर से उठाना

गुदड़ी का लाल
अर्थ,,गरीब के घर गुणवान का पैदा होना

गांठ बांधना
अर्थ,, अच्छे से याद रखना

घोड़े बेचकर सोना
अर्थ,,,, बेफिक्र होना

घडो पानी पड़ जाना
अर्थ,, अत्यन्त लज्जित होना

घी के दीप जलाना
अर्थ,,, अप्रत्याशित लाभ पर प्रसन्नता व्यक्त करना

घर बसाना
अर्थ,,, विवाह करना

घर के ना घाट का
अर्थ ,, कहीं का ना होना

घात लगाना
अर्थ,,,मौका ताकना

चल बसना
अर्थ,,, मर जाना

चार दिन की चांदनी
अर्थ,,, थोड़े दिन का सुख

दो दिन का मेहमान
अर्थ,, जल्द मारने वाला

दूध के दांत ना टूटना
अर्थ,,, अनुभव ना होना या अज्ञानी होना

दो मुँहा साँप होना- दोहरा घातक होना- उस दुष्ट रमेश से दूरी बनाकर रहना ही ठीक है क्योंकि वह दो मुँहा साँप साबित हो सकता है ।

धज्जियां उड़ा देना
अर्थ,,, किसी के दोष को चुन चुन के बताना

निन्यानबे का फेर
अर्थ,,,, धन जोड़ने का बुरा लालच

नौ दो ग्यारह होना
अर्थ,,, भाग जाना

ना इधर के ना उधार का
अर्थ,,, कहीं का नहीं

नांच नचाना
अर्थ,,, तंग करना

इज्जत उतारना
अर्थ ,, अपमानित करना

इज्जत मिट्टी में मिलना
अर्थ ,,, सम्मान नष्ट करना

इस कान से सुनकर उस कान से निकालना
अर्थ,, ध्यान ना देना

इस हांथ देना उस हांथ लेना
अर्थ,,, तुरंत फल मिलना

ईंट से ईंट बजाना
अर्थ,, जमकर झगड़ा होना

एक तीर से दो शिकार करना
अर्थ,, एक साधन से दो काम कर लेना

एक ही थाली के चट्टे बट्टे
अर्थ,,, एक ही स्वभाव वाले

ऐरा गैरा नत्थू खैरा
अर्थ,, मामूली आदमी

कच्ची गोलियां खेलना
अर्थ,, अनाड़ीपन

कड़वा घूंट पीना
अर्थ ,, चुपचाप अपमान सहना

सर पे कफ़न बांधना
अर्थ,,, लड़ने मरने को तैयार होना

कबाब में हड्डी होना
अर्थ,, बीच में बाधा बनना

काटो तो खून नहीं
अर्थ,,, स्तब्ध रह जाना

कान काटना
अर्थ,,, धूर्तता करना

कान भरना
अर्थ,,, किसी के खिलाफ भड़काना

कानो कान खबर ना होना
अर्थ,, किसी को पता ना चलना

कीचड़ उछालना
अर्थ,, किसी को बदनाम करना

खाने को दौड़ना
अर्थ,, बहुत गुस्से में होना

गोबर गड़ेश
अर्थ ,, मूर्ख व्यक्ति

गोद सूनी होना
अर्थ,, संतान ना होना

चोली दामन का साथ
अर्थ,,, अत्यन्त घानिष्टता

चर्बी चढ़ना
अर्थ,, मद में अंधा होना

छाती फूलना
अर्थ,,, गर्व करना

छोटा मुंह बड़ी बात
औकात से अधिक बोलना

जलती आग में घी डालना
अर्थ,,, क्रोध को और बढ़ाना

जी हल्का होना
अर्थ,,, चिंता मत जाना

जीते जी मर जाना
अर्थ,, अत्यधिक कष्ट भोगना

जोश ठंडा होना
अर्थ,, उत्साह कम हो जाना

जंगल में मंगल करना
अर्थ,,, सूनी जगह को आनंदमय कर देना

झक मारना
अर्थ,,, खाली बैठना

झंडे गाड़ने
अर्थ ,,,प्रभुत्व में लेना

झांसा देना
अर्थ,,, धोका देना

झांसे में आना
अर्थ,,, किसी के बहकावे में आना

झाड़ू फेरना
अर्थ,,, सब चुरा ले जाना

झाड़ू फिरना
अर्थ,,, सब बर्बाद हो जाना

झोली भरना
अर्थ,,, खूब मिलना

टका सा जवाब देना
अर्थ,,, साफ मना कर देना

टेढ़ी खीर
अर्थ,, अत्यन्त कठिन कार्य

टोह लेना
अर्थ,, पता लगाना

ठन ठन गोपाल
अर्थ,,, खाली जेब

ठिकाने लगाना
अर्थ,, जान से मार देना

थाट बाट से रहना
अर्थ,, शान शौकत से जीना

ठीकरा फोड़ना
अर्थ,,, दोष लगाना

थोक बजाकर देखना
अर्थ,,, अच्छे से जांच परख कर देखना

डकार जाना
अर्थ,,, हड़प लेना

डंके की चोट पे
अर्थ,, खुल्लमखुल्ला

डंडी मारना
अर्थ,,, काम तोलना

डेरा डालना
अर्थ,, बस जाना

ढील देना
अर्थ ,,, छूट देना

ढोल पीटना
अर्थ,, सबको बताना

ढर्रे पे आना
अर्थ,, सुधार जाना

ढोल में पोल
अर्थ,,, खोखलापन

ढोंग रचना
अर्थ,,,पाखण्ड करना

तैश में आना
अर्थ ,, क्रोध में आ जाना

ताना मारना
अर्थ,, व्यंग वचन बोलना

थूक कर चाटना
अर्थ, बात से मुकर जाना

थाली का बैंगन होना
अर्थ,,, जिसका कोई सिद्धांत ना हो

थू थू होना
अर्थ,,, बदनामी होना

दाल में काला होना
अर्थ,,, संदेह होना

दूध का दूध पानी का पानी
अर्थ,,, सबकुछ साफ होना

दो नावों पैर रखना
अर्थ ,,एकसाथ दो काम करना

दरार पड़ना
अर्थ,,, आपस में ना बनना

दसों उंगलियां घी में
अर्थ,, खूब लाभ होना

दांत खट्टे करना
अर्थ,, पराजित करना

दिमाग सातवें आसमान पर होना
अर्थ,, बहुत घमंड होना

दूध की मक्खी की तरह निकाल फेकना
अर्थ,, काम निकालने के बाद अलग कर देना

दरिया दिल होना
अर्थ,,, उदार होना

धब्बा लगना
अर्थ,, कलंकित होना

नौ दो ग्यारह होना
अर्थ,,, भाग जाना

नामक मिर्च लगना
अर्थ,,, बढ़ा चढ़ा कर बोलना

मुंह में ज़ुबान न होना
अर्थ ,,, कुछ ना बोलना या शांत होना

नस नस पहचानना
अर्थ,, भली भांति जानना

नाक काटना
अर्थ,, इज्जत उतर जाना

नाक के नीचे
अर्थ,, बहुत करीब

पेट में चूहे कूदना
अर्थ,, बहुत भूख लगना

पहाड़ टूट पड़ना
अर्थ,, भारी विपत्ति आना

पट्टी पढ़ाना
अर्थ,, गलत राय देना

पगड़ी रखना
अर्थ,, इज्जत बचा लेना

पगड़ी उछालना
अर्थ,, इज्जत उतारना



साँप सूंघ जाना- हुत अधिक घबरा जाना - वैसे तो मोहन अपने इलाके में गुंडागर्दी करता रहता है ,पर जब पुलिस उससे पूछताछ करने आई तो उसे साँप सूंघ गया।

साँप को दूध पिलाना- दुष्ट को शरण देना - सरला ने जिस लड़के को इतनी आर्थिक मदद दी अंत में उसी ने सरला की हत्या कर दी ।सरला इतने वर्षों साँप को ही दूध पिलाती रही॥

साँप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे- काम भी बन जाए और नुकसान भी न हो - देखो, मैं नहीं चाहता कि रिश्वत के इस केस में तुम्हारा या मेरा नाम आए। कुछ ऐसी तरकीब अपनाओ कि साँप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे ।

साँप निकल गया लकीर पीटते रहे - अवसर निकल जाने पर भी अनावश्यक आडंबर करना- जब मंत्री जी आए थे तब तो तुम कोई काम निकलवा न सके। अब उनके जाने के बाद अपनी पहचान होने दावा कर रहे हो । साँप निकल गया ,लकीर पीट रहे हो।

No comments:

Post a Comment

विराम चिह्न ‘Punctuation

 विराम चिह्न /Punctuation  छोड़ो मत मारो   मोटे वाक्यों को आप निम्न में से किसी एक प्रकार से पढ़ सकते हैं।  "छोड़ो ,मत मारो  ।"  &quo...