Friday, July 22, 2022

मेरे सपनों का भारत (Mere Sapno ka Bharat अनुच्छेद लेखन)

मेरे सपनों का भारत 

(Hindi Paragraph Writing अनुच्छेद लेखन)

मैं ऐसे भारत का सपना देखता हूं जहां हर नागरिक शिक्षित होगा और हर किसी को योग्य रोजगार के मौके मिल सकेंगे। शिक्षित और प्रतिभाशाली व्यक्तियों से भरे राष्ट्र के विकास को कोई रोक नहीं सकता। मेरे सपनों का भारत एक ऐसा भारत होगा जहाँ सभी लोग मिल-जुल कर राष्ट्र को मजबूत करने में अपना सहयोग देंगे । भारत ने पिछले कुछ दशकों में औद्योगिक और तकनीकी विकास बढ़ा है। हालाँकि यह विकास अभी भी अन्य देशों के विकास के समान नहीं है। मेरे सपनों के देश भारत में तकनीकी क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में तेज़ी से प्रगति करेगा। आज हमारे देश में बहुत भ्रष्टचार है किंतु मेरे सपनों का भारत भ्रष्टाचार से मुक्त होगा। मेरे सपनों का भारत में लिंग, जाति ,रंग और भाषा आदि के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा। सभी लोगों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य संबन्धी सुविधाएं मिलेंगी । संक्षेप में, मेरे सपनों का भारत एक ऐसा स्थान होगा जहां लोग खुश और सुरक्षित महसूस करते हैं और अच्छे जीवन की गुणवत्ता का आनंद लेते हैं


*************







No comments:

Post a Comment

विराम चिह्न ‘Punctuation

 विराम चिह्न /Punctuation  छोड़ो मत मारो   मोटे वाक्यों को आप निम्न में से किसी एक प्रकार से पढ़ सकते हैं।  "छोड़ो ,मत मारो  ।"  &quo...