Friday, April 28, 2023

सिर पर आधारित मुहावरे

 सिर पर आधारित मुहावरे 

 सिर खाना- 

 अर्थ - बकवास करना , फालतू की बातें कर  परेशान करना , उबाऊ बातें करना- 

वाक्य प्रयोग 1.  - इरा सुबह से ही  मेरा सिर खा रही है।

वाक्य प्रयोग 2 .  अब अगर तुमने मेरा सिर खाना बंद न किया तो मैं घर छोड़ कर  चला जाऊँगा।

सिर खपाना- 

अर्थ - व्यर्थ  के काम में दिमागी मेहनत करना, ऐसा मेहनत का काम करना जिस से मस्तिष्क थक जाए पर कोई उचित परिणाम न  निकले। 

वाक्य प्रयोग 1.   सुबह से मैं इस सवाल पर सिर खपा रहा हूँ पर इसका हल ही नहीं निकल रहा।

वाक्य प्रयोग 2 . हम सब यहाँ तुम्हारी समस्या पर सिर खपा रहे हैं और तुम हो कि मॉल में मज़े कर रहे हो!

अपना सिर ओखली में देना / ऊखल में सिर देना

अर्थ - जान बूझ कर मुसीबत लेना, जोखिम लेना 

वाक्य प्रयोग 1.  - जब रामेश्वर इस प्रोजेक्ट को करने को तैयार ही बैठा तो तुम्हें बीच में बोल कर अपना सिर ओखली में डालने की क्या जरूरत थी। 

वाक्य प्रयोग 2 . पुलिस जब दूसरों से  चोरी के बारे में पूछताछ कर रही थी तो असद ने बीच में जवाब देने शुरू कर दिए। पुलिस को लगा कि असद चोरी के बारे में बहुत कुछ जानता है। अब पुलिस उसके पीछे पड़ गई है। भई जब वह जानता ही न था तो जानबूजकर अपना सिर ओखली में क्यों देना था?

अपने सिर लेना 

अर्थ - जिम्मेदारी लेना 

वाक्य प्रयोग 1.   राम को  सारा काम  अपने सिर लेने की आदत है । वह दूसरे पर भरोसा ही नहीं कर पाता।

वाक्य प्रयोग 2 .  आखिर  

मौत सर पर खेलना

अर्थ -  भारी संकट से घिरा होना।

वाक्य प्रयोग 1.   पीछे हटता तो बड़ी खाई थी और आगे भेड़िए मुँह फ़ाड़े ताक पर थे। ऐसा लग  रहा था मानो मौत सिर पर खेल रही हो। 

वाक्य प्रयोग 2 .रावण के सिर पर मौत खेल रही थी इसीलिए वह सीता को चुरा लाया।

सिर पर नंगी तलवार लटकना- 

अर्थ  जान का खतरा होना , भय बना  होना। 

वाक्य प्रयोग 1.  भाई साहब के गुस्से को देखकर मुझे लगता मानो सिर पर  नंगी तलवार लटक रही हो।

वाक्य प्रयोग 2 . परीक्षा के दिन ऐसे मालूम होते हैं मानो सिर पर नंगी तलवार लटक रही हो।

सेहरा सिर बँधना

अर्थ  श्रेय प्राप्त होना।

वाक्य प्रयोग 1.   गीता, मोहन और कुलदीप तीनों ने  इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत की थी किंतु   बेहतर काम का सेहरा उनके बॉस को मिल गया। 

वाक्य प्रयोग 2 .  कुछ लोग काम तो कुछ नहीं करते किंतु सब करे धरे का सेहरा खुद के सिर बँध लेने में माहिर होते हैं।

मियाँ की जूती मियाँ का सिर

अर्थ :अपना अहित स्वयं करना।

वाक्य प्रयोग 1.  जिन तर्कों से  केजरीवाल भाजपा पर  आरोप लगा  रहा था अब उन्हीं  बातों  का प्रयोग कर  लोग उसकी मज़ाक बना रहे हैं । इसे ही कहते हैं मियाँ की जूती मियाँ के सिर । 

वाक्य प्रयोग 2 .   जिन नियमों की आड में सब इंस्पेक्टर लोगों से पैसे वसूल कर भ्रष्टाचार कर रहा था उन्हीं में अब खुद फ़ँसकर कोर्ट के चक्कर काट रहा है। आखिर मियाँ की जूती मियाँ के सिर पड़ ही गई।

सिर मढ़ना

अर्थ  : आरोप लगाना 

वाक्य प्रयोग 1.   कुछ कर्मचारी बहुत चालाक होते हैं । वे हर चीज का सेहरा तो खुद  के सिर बाँध लेते हैं लेकिन गलतियाँ दूसरे के सिर मढ़ देते हैं। 

वाक्य प्रयोग 2 .  वैसे तो कोमल और गीता बहिनें हैं किंतु  जब भी कोई गलती होती है तो कोमल उस गलती को अपनी बहिन गीता के सिर मढ़ देती है।

सिर आँखों में बैठाना 

अर्थ : बहुत अधिक सम्मान करना, किसी वस्तु को सम्मान और विनम्रता पूर्वक ग्रहण करना 

वाक्य प्रयोग 1.  आप  के हर आदेश को हम सिर आँखों पर बैठाए

वाक्य प्रयोग 2 .

सिर चढ़ाना

अर्थ : अनुपयुक्त व्यक्ति को अत्यधिक महत्व देना। अनावश्यक महत्त्व देकर बिगाड़ना। नम्रता न सिखाना।

वाक्य प्रयोग 1.  बच्चों को ज्यादा सिर चढ़ाने से वे बड़ों का आदर नहीं करते। 

वाक्य प्रयोग 2 .  मैनेजर ने अपने कर्मचारियों को इतना सिर चढ़ा लिया कि अब वे  उसी की बात नहीं मान रहे। 

सिर धूनना 

अर्थ : पछताना, पश्चाताप करना।

वाक्य प्रयोग 1.   समय पर मेहनत न करने और बाद में सिर धूनने से कोई लाभ नहीं।

वाक्य प्रयोग 2 . जब लोग  सुकेश के पिता  से उसकी शिकायत करते थे तब तो उन्होंने कोई ध्यान न दिया । अब सुकेश गंदी सोहबत में पड़कर नशे का आदी हो गया है तो उसके पिता अपना सिर धून रहे हैं ।

सिर की बाज़ी लगाना 

अर्थ : जान की परवाह न करना , 

वाक्य प्रयोग 1.   भारतीय सिपाही देश की खातिर अपने सिर की बाजी लगा देते हैं। 

वाक्य प्रयोग 2 .जब  तीन बच्चे  आग में घिर गए तो  माँ ने अपने सिर की बाज़ी लगाकर उन्हें बचा लिया। 

सिर छिपाना

अर्थ : रहने के लिए आश्रय ढूँढ़ना, 

वाक्य प्रयोग 1.  गरीब  लड़की सिर छिपाने के लिए दर-दर भटक रही है। 

वाक्य प्रयोग 2 .  अब उस कुख्यात अपराधी के पीछे पुलिस पड़ी है तो वह सिर छिपाने के लिए दर-दर भटक रहा है। 

सिर नीचा करना/ सिर झुकाना 

अर्थ लज्जित होना , शर्मिंदा होना

वाक्य प्रयोग 1.   बच्चों की गलत हरकतों के कारण उनके माता पिता को भी सिर झुकाना पड़ता है। 

वाक्य प्रयोग 2 .   जब गोपाल को चोरी करते हुए पकड़ लिया गया तो लज्जा से उसका सिर नीचा हो गया।

सिर  पर पैर रख कर भागना 

अर्थ : बहुत तेज भागना 

वाक्य प्रयोग 1.   पुलिस के आने की खबर सुनते ही चोर सिर पर पैर रख कर भागे।

वाक्य प्रयोग 2 .   गली के कुत्तों को भौंकता देखकर बच्चा सिर पर  पैर रख कर भागा। 

No comments:

Post a Comment

विराम चिह्न ‘Punctuation

 विराम चिह्न /Punctuation  छोड़ो मत मारो   मोटे वाक्यों को आप निम्न में से किसी एक प्रकार से पढ़ सकते हैं।  "छोड़ो ,मत मारो  ।"  &quo...