Saturday, July 8, 2023

Hindi Idioms on Hair बाल पर आधारित मुहावरे

Hindi Idioms on Hair  बाल पर आधारित मुहावरे 

बाल हमारे शरीर के महत्त्वपूर्ण अंग हैं । हालांकि बाल न होने से स्वास्थ्य में कोई विशेष दृश्यमान असर तो नहीं पड़ता, किंतु सुंदरता की दृष्टि से बाल आवश्यक हैं । यदि ऐसा न होता तो बालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए बाज़ार में इतने सारे उत्पाद उपलब्ध न होते। बालों को बढ़ाने के लिए, उनको सुंदर और घने बनाए रखने के लिए और उनको झड़ने से बचाए रखने के लिए आज नित-प्रतिदिन शोधकार्य हो रहे हैं। इतना ही नहीं, जिन लोगों के बाल पूरी तरह से झड़ चुके हैं उनके लिए भी नकली बाल  के विग बाज़ार में आसानी से मिल रहे हैं । बाल जितने जरूरी सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए हैं, उतने ही महत्त्वपूर्ण भाषा में इनके मुहावरों का प्रयोग है। बालों के मुहावरों के  अर्थ और प्रयोग जान कर  इस सुंदरता का आनंद लीजिए। 

1. बाल बराबर होना- बहुत पतला/ बारीक होना-   

उसकी पैर की  हड्डी में बाल बराबर दरार आ गई ।
अलमारी इतनी अधिक भर चुकी है कि उसमें बाल बराबर भी कुछ नहीं रख सकते।

2. बाल की खाल निकालना-  बहुत जाँच परख करना / अनावश्यक दोष निकालना- 
मैंने तो एक साधारण सी बात कही थी तुम बेकार ही बाल की खाल निकाल रहे हो। 
रमेश किसी भी बात पर संतुष्ट नहीं होता। उसे हर बात पर बाल की खाल निकालने की आदत है।  

3. बाल-बाल बचना- किसी संकट के बहुत पास से बच जाना/  किसी समस्या से बच जाना
सड़क दुर्घटना में मोहन बाल-बाल बच गया।
आज तो पिताजी ने पिक्चर हॉल के पास देख ही लिया था किसी तरह बाल-बाल बचा।

4. बाल बाँका न होना- किसी तरह की क्षति या कष्ट न होना 
रोहन दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया किंतु उसका बाल भी बाँका नहीं हुआ।
जब तक भाग्य तुम्हारे साथ है कोई भी तुम्हारा बाल भी बाँका नहीं नहीं कर सकता।

5. धूप में बाल सफ़ेद करना- बिना किसी अनुभव  के / बिना कुछ सीखे उम्र गुजार देना
मैने यूँ ही बाल धूप में सफ़ेद नहीं किये हैं । मुझे सब पता है। 
अम्मा जी अब तक आपको यह पता नहीं चला कि किसके साथ कैसे बात की जाती है  कहीं आपने अपने बाल धूप में तो सफ़ेद नहीं किये? बहू ने सास से चिढ़चिढ़ाते हुए कहा। 

6. बाल पकना-  अनुभवी होना 
"बेटा मेरे पढ़ाते-पढ़ाते मेरे बाल पक गए । अब तुम मुझे सिखाओगे कि किस तरह पढ़ाना है " शिक्षिका ने नए जिलाधिकारी से कहा। 
रेखा मैम ने  सारा जीवन काम करते हुए ही अपने बाल पकाए हैं। 

7. खिचड़ी बाल - आधे सफ़ेद और आधे काले बाल -
सामने खड़े आदमी के सिर पर खिचड़ी बाल दिखाई दे रहे थे। 
वे साँवले रंग के नाटे कद और खिचड़ी बालों वाले शख्स हैं। 

8. नाक का बाल होना- प्रिय होना / बहुत नज़दीकी व्यक्ति होना - 
विश्वास मंत्री जी की नाक का बाल है।  किसी भी काम के लिए इसी से संपर्क करो।
रामलाल तो अपने बॉस की नाक का बाल है । इसके तो बड़े मज़े हैं।

9. बाल खड़े होना -कुछ अनपेक्षित होने पर भौचक्का रह जाना / घबरा जाना
अचानक शेर को सामने देख कर मेरे शरीर के सब बाल खड़े हो गए।
थ्री डी मूवी के रोमांचक दृश्य देखकर मेरे बाल खड़े हो गए।

10. मूँछ का बाल -निहायत ही करीबी होना/गहरी दोस्ती
रामप्रसाद और सलीम एक दूसरे की मूँछ का बाल है।
इंस्पेक्टर से सच्चाई का पता मैं आसानी से लगा लुँगा क्योंकि मैं उसकी मूँछ का बाल हूँ। 

11. बाल बराबर फ़र्क न होना- ज़रा भी अंतर न होना 
सरिता अपने सगे बेटे और सौतेले बेटे  के बीच बाल बराबर भी फ़र्क नहीं समझती।
रामेश्वर ने कभी भी अपने भाई और बेटे के बीच बाल बराबर भी फ़र्क नहीं किया , फ़िर भी छोटे भाई ने उस पर दोहरे व्यवहार का इल्ज़ाम लगा दिया। 

12. आँख में सुवर का बाल होना - कृतघ्न होना / धोखेबाज़ होना
मैं तो इस सतीश पर ज़रा भी विश्वास नहीं करता। इसकी आँख में सुवर का बाल है। 
इस आदमी से सावधान रहना! बड़ा ही शातिर है । इसकी आँख में सुवर का बाल है। 

13. बाल नोचना- पछतावा होना  - 
 जब तक नौकरी थी तब तक तुम ढंग से काम नहीं करते थे। अब बाल नोचने से क्या लाभ ? 
जब तक हरीश की पत्‍नी साथ थी वह उस से मार-पीट करता था । जब उसकी पत्‍नी घर छोड़कर चली गई तो  बाल नोच रहा है। 




No comments:

Post a Comment

विराम चिह्न ‘Punctuation

 विराम चिह्न /Punctuation  छोड़ो मत मारो   मोटे वाक्यों को आप निम्न में से किसी एक प्रकार से पढ़ सकते हैं।  "छोड़ो ,मत मारो  ।"  &quo...